दरभंगा, जनवरी 23 -- उत्तर बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और बेहतर होने वाली है। दरभंगा हवाई अड्डा को सड़क मार्ग से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एनएच-27 पर ट्रंपेट इंटरचेंज बनाया जाएगा। इसके निर्माण की मंजूरी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दे दी है। सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को इस परियोजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने यह जानकारी दी। सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से गुरुवार को पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा एनएचएआई चेयरमैन को लिखापत्र दिखाया। इसमें एनएच-27 पर एयरपोर्ट के लिए इंटरचेंज तुरंत प्रभाव से बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही दरभंगा-जयनगर एनएच 27 को आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए 4...