मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्पेशल ट्रेनों का परिचालन चरमरा गया है। रेलवे इसे संभाल नहीं पा रहा है। दरभंगा से 14 दिसंबर को आनंद विहार के लिए जाने वाली 05563 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन सोमवार की शाम सवा सात बजे तक नहीं चली। जबकि, इसके परिचालन के लिए मुजफ्फरपुर से बोगियों का एक खाली रैक भेजा गया। इस ट्रेन के 24 घंटे से अधिक देर हो जाने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर यात्री बेदम रहे। नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम पर भी इस ट्रेन की सटीक जानकारी नहीं मिल रही है। दूसरी ओर, 05564 आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद हो चुका है। लेकिन रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर अभी भी इस ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल दिख रहा है। इससे भी यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। इस संबंध में स्थानीय स्टेशन मास...