दरभंगा, अप्रैल 10 -- जिला कांग्रेस कार्यालय बलभद्रपुर में बुधवार को आयोजित अभिनंदन एवं पदभार ग्रहण समारोह में जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष दयानंद पासवान का कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पाग चादर और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए नये जिलाध्यक्ष को पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिला कांग्रेस को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने और राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो हमारे ऊपर भरोसा करके जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरे तन-मन-धन से निभाउंगा और संगठन को आने वाले विधानसभा चुनाव में इ...