पटना, सितम्बर 22 -- दरभंगा, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में 75 करोड़ से सड़कों का निर्माण होगा। पथ निर्माण विभाग ने इन योजनाओं को मंजूर कर दिया है। इन योजनाओं में सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और उच्चस्तरीय पुल से जुड़ने वाले पहुंच पथ का निर्माण शामिल है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पूर्वी चंपारण में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोतिहारी से फायरिंग रेंज के पीछे होते हुए धनौती नदी के लेफ्ट बैंक पर मजुराहा तक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के पहुंच पथ का निर्माण होगा। इसकी अनुमानित लागत 29.77 करोड़ है। दरभंगा में शिवधारा से हरपुर चौक तक कुल 4.40 किमी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम 19.27 करोड़ से होगा। सीतामढ़ी में सिसौला-बसंतपट्टी मार्ग की कुल लंबाई 7.44 किमी है। इसके चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर 27.04 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

हिंदी हिन्...