देहरादून, अप्रैल 10 -- दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोग श्री दरबार साहिब को टारगेट कर धार्मिक उन्माद फैलाने का षडयंत्र कर रहे हैं। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मतावाला बाग के बारे में गलत और भ्रामक जानकारी देकर पब्लिक को भड़काया जा रहा है। कहा कि मातावाला बाग दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज द्वारा संचालित ऐतिहासिक धरोहर है। इस जमीन के एक इंच पर भी श्री दरबार साहिब प्रबंधन कब्जा नहीं होने देगा। कहा कि कुछ असामाजिक तत्व और भू माफिया मातावाला बाग पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर विशेष कार्यधिकारी विनय मोहन थपलियाल, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी, कोच पवन शर्मा, जनसंपर्क अधिक...