अलीगढ़, सितम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कबड्डी प्रेमियों के लिए रविवार का दिन रोमांच और जोश से भरा साबित हुआ। शेखर सर्राफ फाउंडेशन के तत्वाधान में व जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित शेखर सर्राफ कबड्डी संग्राम सीजन-4 का समापन ऐतिहासिक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। खचाखच भरे मैदान में खेले गए निर्णायक मैच में दरबार वॉरियर्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से छर्रा लायन्स को महज एक अंक से हराकर चमचमाती चांदी की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि दर्शक अपनी सीट से उठकर खिलाड़ियों के हर मूव पर तालियां बजाने लगे। दरबार वॉरियर्स ने छर्रा लायन्स को 30-29 से हराया। मैच के अंतिम क्षणों तक छर्रा लायन्स जीत के बेहद करीब पहुंची, लेकिन दरबार वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने अदम्य साहस दिखाते हुए एक अंक से जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के ...