गिरडीह, जनवरी 31 -- बगोदर, प्रतिनिधि। जेएलकेएम के द्वारा गुरूवार को बगोदर स्थित खेल स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय जनता दरबार लगाया गया। जिसमें पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं से जेएलकेएम के नेताओं को अवगत कराया। इसमें कुल दस फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा। इसमें जमीन संबंधी मामला सबसे अधिक आया। जेएलकेएम के नेताओं ने फरियादियों की समस्याओं को लिखित रुप से लेते हुए उसके निराकरण की दिशा में पहल किए जाने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित जेएलकेएम नेता प्रेमचंद साहु ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को कलेक्ट कर लिया गया है। स्थानीय स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता है उन समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उसके समाधान की दिशा में पहल की जाएगी। स्थानीय स्तर पर समाधान नहीं होनेवाले मामले को पार्टी सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयरा...