पटना, नवम्बर 19 -- पार्टी और परिवार से निकाले गए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला है। तेज प्रताप ने चेतावनी दी है कि अगर इसी तरह दरबारी राजनीति करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब पार्टी (राजद) 25 से पांच सीटों पर सिमट जाएगी। जनशक्ति जनता दल बनाकर महुआ से चुनाव हार चुके तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन रोहिणी आचार्य के साथ हुए व्यवहार पर नाराजगी जताई। तेज प्रताप ने कहा कि सबको निकालोगे तो रहेगा कौन? यही सवाल अब जनता भी पूछ रही है और पार्टी की मौजूदा हालत इसी की गवाही दे रही है। उन्होंने पार्टी के चुनावी प्रदर्शन को आधार बनाकर वर्तमान नेतृत्व पर कटाक्ष किया। आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2015 में राजद के पास 80 सीटें थीं। वर्ष 2020 में 75 रह गईं और अब यह संख्या घटकर...