जहानाबाद, अगस्त 11 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नहाने के दौरान नदी में डूब रही एक लड़की को लोगों ने तैरकर उसकी जान बचाई। यह परस विगहा थाना क्षेत्र के जमन विगहा गांव का है। नदी से निकाली गई 12 वर्षीय खुशबू कुमारी का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में उनके दादा ने बताया कि उनकी पोती गांव के समीप हीं दरधा नदी में नहाने चली गई थी। दुर्घटनावश वह गहरे पानी में गिर गई। डूबने लगी। नदी के पास सक्रिय लोगों की नजर पड़ी और कुछ लोग नदी में कूदे और उनकी पोती को पानी से निकालकर उसकी जान बचाई। उस वक्त उसकी हालत खराब रहने की वजह से इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...