जहानाबाद, सितम्बर 27 -- 22 सितम्बर की शाम से लापता थी युवती मां बाप की एकमात्र संतान थी खुशबू मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलटू बिगहा गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब गांव के ही जयराम पंडित की 19 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी का शव दरधा नदी में उपलाया मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुशबू कुमारी 22 सितम्बर की शाम से ही गायब थी। घर वाले काफी खोजबीन कर रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को भी दी गई थी। इस संबंध में मखदुमपुर थाना में गुमसुदगी का मामला भी दर्ज कर लिया गया था। वहीं शनिवार के दिन गांव के ही नदी में कुछ ग्रामीण अपने मवेशी को धोने गए तो नदी में शव छहलाया हुआ देखा। लोगों के द्वारा हल्ला किये जाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस सहायता वाहन 112 पर दिय...