जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- जहानाबाद, निज संवाददाता शहर के दरधा नदी पुल के पास गुरुवार की शाम रेलवे ट्रैक से मिले शव की पहचान हो गयी है। मृतक की पहचान कल्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककड़िया गांव निवासी राजेंद्र पासवान के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र पासवान गुरुवार की शाम अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे दरधा नदी पुल के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए, जहां शाम के समय गुजरने वाली किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी (रेलवे पुलिस) ने शव को कब्जे में लिया और टाउन थाना की पुलिस के सहयोग से उसे सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया गया। जब राजेंद्र पासवान घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश करते हुए विभिन्न थानों में पहुंचे। इसी क्रम में उन्हें जी...