जहानाबाद, मार्च 8 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर में नदियों की स्वच्छता को लेकर हाल के दिनों में जिला गंगा सुरक्षा समिति की सक्रियता बढ़ गई है। समिति के अध्यक्ष सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार की देख रेख में दरधा नदी के किनारों पर पसरी गंदगी को साफ किया गया। सफाई कर्मियों ने दरधा-जमुने संगम घाट एवं पटना गया मेन रोड स्थित दरधा नदी के किनारे दरधा नदी के किनारों की साफ सफाई की। जिला परियोजना पदाधिकारी के साथ नगर परिषद जहानाबाद के सेनेटरी इंस्पेक्टर भी मौके पर मौजूद रहकर नदी घाटों का निरीक्षण किया। दरधा पुल के समीप नगर परिषद जहानाबाद के द्वारा साफ सफाई शुरू किया गया तथा आसपास के लोगों को नदी में कचरा न फेंकने के लिए अपील किया गया। नदी किनारे बसे आम लोगों को भी घर का कचरा नदी ...