रुडकी, फरवरी 11 -- दरगाह साबिर पाक की जालियों पर चढ़ते हुए एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इससे जायरीनों और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हैं। हिन्दुस्तान इस वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में कुछ दिन पहले भी दो अलग-अलग मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अब एक बार फिर एक महिला का दरगाह की जालियों पर चढ़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला दरगाह साबिर पाक की जालियों पर चढ़ते हुए दिखाई दे रही है। इस कारण स्थानीय निवासी व जायरीनों में भारी रोष उत्पन्न हो रहा है। जबकि इससे पहले भी दरगाह की जालियों पर हथौड़ा मारकर क्षतिग्रस्त करने के मामला सामने आ...