अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- किछौछा। प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह और बसखारी कस्बे से 12 रबीउल अव्वल का ऐतिहासिक जुलूस बड़ी शान व शौकत से निकला। खुशनुमा माहौल में किछौछा दरगाह, बसखारी समेत अन्य क्षेत्रों के जुलूसों का समापन हुआ। इस दौरान गंगा, जमुनी तहजीब व राष्ट्रीय एकता व अखंडता की मिसाल देखी गई। किछौछा दरगाह से अंजुमन फैजाने सिमना, अंजुमन शमा-ए-इस्लाम समेत विभिन्न अंजुमनों के सामूहिक पहल पर जुलूस निकाला गया। देर शाम को किछौछा दरगाह के जुलूस का सौहार्दपूर्ण माहौल में समापन हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना हामिद जिलानी, अतहर खां, फैजान खां, एसएम शब्बू समेत अन्य लोग शामिल रहे। उधर कस्बा बसखारी में पूर्व सज्जादानशीन स्व. सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के आवास से 12 रबीउल अव्वल का जुलूस भी निकला। जुलूस का काफिला बसखारी बाजार, ...