इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- फोटो -15 मौला अली की नज़र में मौजूद श्रद्धालु इटावा,संवाददाता। दरगाह अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खाँ में चार दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन मौलाए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम की नज़र में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दूसरे दिन उर्स का शुभारंभ बाद नमाज फजर कुरआन ख्वानी के साथ हुआ, बाद नमाज़ ज़ोहर दरगाह वारसी के ऑनरेरी सेकेट्ररी हसनैन वारिस हनी वारसी सहित ट्रस्ट के लोगों ने मज़ार शरीफ हाजी सैय्यदना महमूद शाह वारसी का ग़ुस्ल किया जिसमें मुंबई से आये पारसी परिवार के खुसरो नरीमन वारसी व परवेज हवलदार की ओर से सन्दल व चादरें पेश की गईं। बाद नमाज़ अस्र महफिले समां का आयोजन हुआ जिसमें कव्वालों ने बेहतरीन कलाम पेश किए। इसके बाद मौलाए कायनात शेरे खुदा हज़रत अली अलैहिस्सलाम की नज़र हुई जिसमें कुरान पाक की तिलावत हाफिज दिलवर हुसै...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.