बहराइच, मई 16 -- बहराइच संवाददाता। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेले पर सुरक्षा कारणों से लगी शासन से रोक को लेकर हाईकोर्ट में दरगाह प्रबंध समिति की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई गुरूवार को हुई जो पूरी नहीं हो सकी। अब यह सुनवाई शुक्रवार को होगी। इसी दिन फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक दरअसल हाईकोर्ट में दायर याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई थी। शुक्रवार को निर्णय आने की जानकारी पर लोगों मे मायूसी छा गई। दरगाह में सालाना जेठ मेला 15 मई से 15 जून तक आयोजित होना था। गुरूवार को प्रस्तावित मेला का औपचारिक उद्घाटन होना था। दरगाह में सन्नाटा पसरा है। अब मेलार्थियो, जायरीनों की निगाहें शुक्रवार को होने वाले संभावित फैसले पर लगी है। दरगाह मेला पर भ्रामक पोस्ट, एफआईआर दर्ज दरगाह मेले को ले...