बहराइच, मई 12 -- बहराइच।सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में जेठ मेले को लेकर प्रशासनिक पाबंदी और हाईकोर्ट की खंडपीठ में दायर याचिका पर 14 मई को होने वाली सुनवाई के बीच पुलिस प्रशासन ने नाकेबंदी व सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने शुरू कर दिये हैं। दरगाह में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के प्रमुख नाकों पर बैरियर लगाए गए है। उधर हाईकोर्ट में 14 मई को होने वाली सुनवाई पर दरगाह प्रबन्ध समिति, प्रशासनिक अमले व कारोबारियों की नजर लगी हुई है। शहर की प्रसिद्ध सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेला का 15 मई से 15 जून तक होने वाले आयोजन पर सुरक्षा कारणों को लेकर अनुमति नही मिलने पर मेलार्थी संशय में है। हाईकोर्ट में कमेटी की दायर याचिका पर 14 मई को सुनवाई होनी है। उधर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। दरगाह कमेटी ने मेलार्थियो के ...