बहराइच, मई 14 -- माहौल बिगाड़ने पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत की कार्रवाई दरगाह मेले के आयोजन पर प्रशासन अनुमति नहीं दी गई है बहराइच, संवाददाता । दरगाह मेले को लेकर प्रशासनिक अनुमति न मिलने पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से लोग बाज नही आ रहे है। इसी की आड़ में दरगाह इलाके के कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट के जरिये सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। इस मामले में एक नामजद व अन्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। दरगाह थाने की गल्ला मंडी पुलिस चौकी प्रभारी अजीत कुमार तिवारी ने दरगाह इलाके के टाडा बाग निवासी मोइन खान पुत्र शादाब रजा समेत कुछ अन्य के विरुद्ध दो मुकदमें दर्ज करवाये गए है । दर्ज रिपोर्ट में उल्लेख है कि कि दरगाह मेला लगाने की प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गई। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक व सामाजिक माहौल बिगाड़ने की...