अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर दरगाह में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद प्रकरण में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले बरेली के एक मौलबी समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को उपजिला मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से चारों को न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय, उप निरीक्षक कमलेश यादव पुलिस बल के साथ जुमे की नमाज के लिए दरगाह में गश्त कर रहे थे। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो जामे अशरफ मदरसा के मौलवी मोहम्मद हारुन पुत्र मोहम्मद मुबारक हुसैन निवासी बरेली, मोहम्मद नफीस पुत्र अब्दुल वहाब, मोहम्मद रफीक पुत्र मुस्ताक अहमद, रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार निवासीगण रसूलपुर दरगाह मुस्लिम धर्म के लोगों से आ...