मऊ, नवम्बर 8 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग ने ग्रामसभा दरगाह में पकड़ी चौक पर शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया। इसमें एसडीओ दोहरीघाट अम्बिका प्रसाद ने उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित शिकायतों को सुना। अधिक बिल आने से परेशान बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। कैंप में बिजली सम्बंधित कुल 52 शिकायतें रहीं। जिनमें 31 बिल को लेकर रहीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। पांच लोगों के यहां चेक मीटर लगाया गया। चार लोगों के मीटर पोस्ट किए गए। वहीं बकाएदारों से 1.5 लाख से अधिक की वसूली की गई। शिविर में पहुंचेर जीतेन्द्र सिंह निवासी ग्रामसभा कोल्हुआ का बिल 22266 रूपये आया था। संसोधन के बाद यह मात्र 326 रूपये रह गया। सुमेर गुप्त निवासी दरगाह का बिल 26400 रूपये का था जो संसोधन के बाद 2300 रूपये आया। एसडीओ के अनुसार ऐसा मीटर ...