बहराइच, मार्च 6 -- बहराइच। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह पर गुरूवार को एक दिवसीय नौचंदी मेला का आयोजन हुआ। रमजान माह के चलते दिन में जायरीनों की आमद कम रही। शाम होते ही दरगाह इलाका जायरीनों से गुलजार हो गया। नौचंदी के मद्देनजर दरगाह की विभिन्न मस्जिदों में शाम को रोजा इफ्तारी के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में गुरूवार की भोर में फजिर की नमाज के बाद अंदरूनी शाही मस्जिद में इमाम मौलाना अरशदुल कादरी ने मुल्क में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ कराई गई । इसके बाद मौलाना मोइनुद्दीन व उलमा ए किराम की ओर से कुरानख्वानी हुई। तकरीर का सिल सिला चला। दूसरी ओर जायरीनों को नौचंदी की रस्म अदायगी को गेट खोले गए। जायरीनों के जत्थों की ओर से कतारबद्ध होकर मजार ए मुबारक पर चादर पोशी का सिलसिला शुरू हुआ। कमेटी सदर बकाउल्ला, नायब ...