बहराइच, जून 1 -- बहराइच, संवाददाता। शहर स्थित सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में सालाना जेठ मेला पर सुरक्षा कारणों से लगी पाबंदी, हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश से केवल परम्परागत रस्म अदायगी तक सिमट गया है। दरगाह प्रबंध कमेटी सदर बकाउल्ला, नायब सदर मकसूद अहमद रायनी, सदस्य अधिवक्ता दिलशाद अहमद, प्रभारी मैनेजर हाजी अलीमुलहक ने दरगाह आ रहे जायरीन का इस्तकबाल किया। सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह पर जेठ के दूसरे रविवार की भोर में अंदरूनी शाही मस्जिद पर मौलाना अरशदुल कादरी ने फजिर की नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं की। मौलाना मोइनुद्दीन कादरी ने कुरआन ख्वानी कराई। जेठ के तीसरे इतवार को आए जायरीन को चौथियात की रस्म अदायगी कराई। कमेटी ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश का पालन करते हुए पारम्परिक जियारत कर वापस चले जाने, दरगाह में न रुकने की अपील की...