बहराइच, मई 24 -- बहराइच। सैय्यद सालार मसऊद गाजी दरगाह में दूसरे रविवार की पारम्परिक रस्म अदायगी की तैयारियां पूरी हो गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के अंतरिम आदेश पर डीएम ने दरगाह शरीफ में की गई चिकित्सा , सफाई व अग्निशमन व्यवस्था के कार्मिकों की सूची दरगाह प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष को मुहैया कराई है।प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष बकाउल्ला ने डीएम को पत्र प्रेषित कर हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के अनुपालन में वर्णित सुविधाओं व सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया था। इस पत्र के प्रति उत्तर में डीएम ने सभी विभागों से दरगाह में प्रदत्त सुविधाओं की आख्या मांगी। विभागों से मिली सूचना को डीएम ने अध्यक्ष को मुहैया कराई है। डीएम के पत्र में अग्निशमन व्यवस्था , सफाई व्यवस्था व चिकित्सा व्यवस्था में तैनात कार्मिकों की संख्या , नाम व मोबाइल नम्बर मुहैया कराया है। ज...