कोडरमा, दिसम्बर 16 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मध्य पंचायत के दरगाह मुहल्ला निवासी हारून शेख एवं उनकी पत्नी मुन्नी खातून मंगलवार को मुबारक सफर-ए-उमरा के लिए रवाना हुए। विदाई के दौरान उपस्थित लोगों ने उमरा के दौरान अपने-अपने हक में दुआ करने की गुजारिश की, साथ ही देश-दुनिया में अमन-चैन और भाईचारे की कामना की। बताया गया कि उमरा की यह पवित्र यात्रा 15 दिनों की होती है, जिसमें 8 दिन मक्का और 7 दिन मदीना में इबादत की जाती है। इस मौके पर मौलाना फरीदुल कादरी, सलीम शेख, फहीम शेख, इनामूल शेख, आजाद शेख, कमालुद्दीन शेख, अल्ताफ शेख, असद इकबाल, ताहिर शेख, वसीम शेख, तोहिद शेख, अफजल शेख, सराफत शेख, मिन्हाज शेख, कासिम शेख, दिलशान शेख, मो. साबिर, सलीम खान, रईस शेख, बिसो मियां, मनीर मियां, अबुल अंसारी, अकरम अंसारी, असगर अंसारी सहित बड़ी संख्या में ...