कोडरमा, जुलाई 1 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को दरगाह मुहल्ला स्थित शिव चर्चा महिला संकीर्तन मंडली के तत्वावधान में शिव चर्चा एवं भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिवभक्त गायत्री देवी द्वारा प्रस्तुत शिव वंदना से हुई, जिसने वातावरण को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। इस धार्मिक आयोजन में आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। कार्यक्रम के दौरान कांति देवी, अजनास देवी और प्रमिला देवी ने शिव महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला, जिससे उपस्थित भक्तों को भगवान शिव के विविध रूपों और उनके जीवन संदेशों की जानकारी मिली। इसके बाद स्थानीय भक्तों की टोली ने संगीतबद्ध भजनों की प्रस्तुति दी, जो शाम 6:00 बजे तक लगातार चलती रही। संध्या में गूंजते भजनों ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक ...