बरेली, नवम्बर 5 -- बरेली। आला हजरत फाजिले बरेलवी के बड़े साहिबजादे हुज्जातुल इस्लाम मुफ्ती हामिद रजा खान का 85 वा दो रोजा उर्स-ए-हामिदी दरगाह परिसर में 8 और 9 नवम्बर को मनाया जाएगा। इस दौरान आला हजरत द्वारा स्थापित मदरसा मंजर-ए-इस्लाम का 122 वां दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम के अलावा मुफस्सिर ए आजम इब्राहीम रजा खान के 62 वे कुल की रस्म अदा की जाएगी। दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि सभी प्रोग्राम दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हानी मियां की सरपरस्ती सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां की सदारत और सय्यद आसिफ मियां की देखरेख में होंगे। उर्स ए हामिदी का आगाज 8 नवंबर को होगा। रात में तहरीरी और तकरीरी मुकाबला होगा। 9 नवंबर को दिन में नात ओ मनकबत का दौर जारी रहेगा। दरगाह के मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी दरगाह प्रमुख का पैगाम पढ़ेंगे। इसके बाद उलेमा ...