प्रयागराज, अप्रैल 7 -- सिकंदरा (प्रयागराज)। हिटी गंगापार में सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह की छत पर चढ़कर भगवा ध्वज लहराते हुए नारेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को चार नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में मुख्य आरोपी मानवेंद्र सिंह को फूलपुर से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं घटना के दूसरे दिन सोमवार को दरगाह के बाहर सन्नाटा पसरा रहा। साथ ही पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। बता दें कि रविवार को रामनवमी का जुलूस जब गाजी मियां की दरगाह के सामने से गुजरा तो कुछ लोगों ने दरगाह के मेन गेट की छत पर चढ़कर भगवा ध्वज लहराते हुए नारेबाजी की थी। साथ ही गाजी मियां को आक्रांता बताते हुए दरगाह को हटाने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। डीसीपी गंगानगर ने ड्यूटी के प्रति लापरव...