गंगापार, अप्रैल 23 -- सैयद सलार मसूद गाजी की दरगाह पर बुधवार को एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह पहुंचे और कमेटी के जिम्मेदार लोगों व दुकानदारों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनी। बता दें कि सिकंदरा स्थित इस दरगाह पर रविवार व बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इसी बीच 23 मार्च को प्रशासन ने दरगाह में ताला बंद कर दिया था और दरगाह पर मेला और दुकान लगाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। इसी बीच रामनवमी के दिन कुछ लोगों ने दरगाह पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया था जिससे क्षेत्र का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया था। तब से ही दरगाह के सुरक्षा के लिए पीएसी के जवान लगाये गये हैं। इसी बीच मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदार इस बात से परेशान होने लगे की विवाद तो दरगाह का है लेकिन दरगाह खुला हुआ है तो फिर दुकान क्यों नहीं लगाने दी ज...