रामपुर, जुलाई 15 -- गांव खौंदलपुर स्थित हजरत सैयद गुलाम जीलानी मियां की दरगाह पर 175वां सालाना उर्स का धूमधाम से आगाज हुआ। सोमवार की सुबह दरगाह पर पहला कुल शरीफ हुआ। जिसमें शामिल उलेमाओं ने नातिया कलाम पेश किए और दुआ करवाई। साथ ही मुल्क की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं मांगी गईं।दरगाह के सज्जादानशीन सैय्यद अहमद उर्फ मुन्ने मियां और मौलाना सैय्यद मौ. फरमान मियां ने बताया कि दरगाह पर दो दिवसीय सालाना उर्स मनाया जाता है। जिसमें कुल शरीफ, चादरपोशी और लंगरख्वानी का सिलसिला जारी रहता है। उधर, उलेमाओं ने तकरीर कर कहा कि वालियों की सरपरस्ती में इंसानियत का पैगाम मिलता है। यहां गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है। जिसने वालियों का दामन मजबूती से थाम लिया वो इंसान दुनिया और आखिरात दोनों में कामयाब है। वहीं, दरगाह के इर्दगिर्द मेले का भी आयोजन किया ग...