बिजनौर, नवम्बर 2 -- नगर में स्थित दरगाह हज़रत दादा गुलाम मोहीउद्दीन मियां के परिसर के सौंदर्यकरण का विधायक नगीना एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मनोज पारस ने लोकार्पण किया। तीन दिवसीय उर्स के मौके पर परिसर में 50 लाख की लागत से किरतपुर स्थित दरगाह जनाब हज़रत दादा गुलाम मोहीयुद्दीन मियां साहब के सौंदर्यकरण कार्य का लोकार्पण किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने फीता काटकर इस बहुप्रतीक्षित कार्य का उद्घाटन किया। दरगाह कमेटी के सैय्यद मुकरम शाह चिश्ती साबरी (सज्जादा नशीन), सैय्यद इमरान शाह चिश्ती साबरी (ख़ादिम-ए-दरगाह) एवं कमेटी के अन्य सदस्यों ने विधायक मनोज पारस सहित उनके साथ आए सभी कार्यकर्ताओं का पगड़ी बांधकर और फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर विधायक मनोज पारस ने कहा कि किरतपुर की जनता ने हमेशा मुझे अपार प्रेम और आशी...