संभल, अप्रैल 21 -- स्वास्थ्य विभाग ने दरगाह जनेटा शरीफ के सैय्यद शाहिद मियां के खिलाफ थाना बनियाठेर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट दरगाह परिसर में अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किए जाने के आरोप में कराई गई है। उप मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डा़ विश्वास अग्रवाल ने बताया कि 15 अप्रैल को उपजिलाधिकारी व उनके द्वारा जनेटा शरीफ स्थित दरगाह का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान एक क्लीनिक संचालित होते हुए पाया गया। जिसमें एलौपेथी व अन्य विधाओं की दवाईयां, बीपी इंस्टूमेंट व स्टेथेस्कोप रखे पाए गए। साथ ही दो कक्षों में ओपीड़ी एवं डिस्पेंसरी बनाकर रखी गई थी। इस स्थान पर कोई क्लीनिक मुख्य चिकित्साधिकारी के यहां पंजीकृत नहीं पाया गया। इस जानकारी की गई तो पता चला कि सैय्यद शाहिद मियां चिकित्सीय सेवाएं देत हैं। इनके लिए चिकित्सीय प्र...