मधुबनी, जुलाई 2 -- मधुबनी । दरगाह चौक की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि यह किसी शहर का हिस्सा नहीं बल्कि उपेक्षित बाढ़ग्रस्त क्षेत्र की तस्वीर पेश करता है। सड़क पर जमा डेढ़ फीट तक पानी अब जीवन की सामान्य गतिविधियों का हिस्सा बन चुका है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि यहां की सड़क हर मौसम में डूबी रहती है। वर्षा के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है। स्कूली बच्चों से लेकर दुधमुंहे बच्चों की माताएं तक जलजमाव के कारण घरों में कैद हो जाते हैं। सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, बाइक और स्कूटी आए दिन गिर रहे हैं। इंजन तक में पानी चला जाता है। वृद्ध महिलाएं गिरकर घायल हो रही हैं, बच्चों में जलजनित बीमारियां आम हो गई हैं। स्थानीय दाई देवी के गिरने से पेट की हड्डी टूट गई है, वह खाट पर पड़ी हैं। इसी तरह निर्मला देवी, ललिता देवी, नाथ निशाल सहित कई अन्य घायल हो चुके...