रुडकी, सितम्बर 30 -- विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर में दरगाह क्षेत्र में लगी कई हाईमास्ट लाइट खराब पड़ी है। जिससे रात के समय अंधेरा छा जाता है। इससे जायरीनों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है। लोगों ने खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट ठीक कराने की मांग की है। कलियर में दरगाह प्रबंधन की ओर से दरगाह क्षेत्र में लाखों खर्च खर्च कर छह स्थानों पर हाईमास्ट लाइटें लगाई थी। मगर देखरेख के अभाव में इनमें से अधिकांश हाईमास्ट लाइटें खराब हो गई हैं। पिरान कलियर में साबिर साहब की जियारत के लिए देश के विभिन्न शहरों से जायरीन आते हैं। इससे कलियर क्षेत्र में काफी भीड़ भी रहती है। हाईमास्ट लाइट खराब होने से दिन ढलते ही दरगाह क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है। इससे जायरीनों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ती है। नई व पुरानी ग...