संभल, जून 24 -- हयातनगर क्षेत्र में बहजोई मार्ग स्थित याकूब अली शाह चिश्ती दरगाह को मुख्य स्थान से जैक के सहारे खिसकाने का कार्य सोमवार को शुरू किया गया। दरगाह को उसके मुख्य स्थान से साइड में खिसकाने के लिए बनाए गए स्ट्रक्चर पर जैक और लोहे के मजबूत एंगलों के साथ रेलिंग की मदद से खिसकाया गया। अब दरगाह को पीछे शिफ्ट करने के लिए स्ट्रक्चर बनाने का कार्य होगा। संभल-बहजोई मार्ग स्थित दरगाह सड़क के चौड़ीकरण में बाधक बन रही थी। प्रशासनिक सहमति और स्थानीय लोगों के सहयोग से अब इसे करीब 30 फीट पीछे खिसकाया जाएगा। इस जटिल और संवेदनशील कार्य में रुड़की और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से विशेष कुशल कारीगर और इंजीनियरों की टीम लगी हुई है। कार्य की निगरानी चार अनुभवी इंजीनियर कर रहे हैं, ताकि संरचना को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। दरगाह को शिफ्ट करने...