संभल, जुलाई 12 -- जनेटा दरगाह शरीफ को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब गांव के एक व्यक्ति ने दरगाह के सज्जादानशीन की बेनामी संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग की है। उन्होंने खाड़ी देशों से धन लेकर बेनामी संपत्ति बनाने की शिकायत, ईडी, एनआईए व एटीएस से कराए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है। शुक्रवार को जनपद संभल की तहसील चंदौसी के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव जनेटा स्थित दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन के खिलाफ गांव जनेटा के जावेद मोहम्मद ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि दरगाह के नाम पर खाड़ी देश से काफी धन आ रहा है। जिससे सज्जादानशीन व उनके पुत्र जायदाद जमीन व बेनामी संपत्तियां खरीद रहे हैं। चूंकि स्थानीय प्रशासन से जांच पहुंच के चलते दबा दी जाती है। इसीलिए उन्होंने गृहमंत्री, ईडी व एनआईए को अलग-अलग पत्र...