रामपुर, अक्टूबर 5 -- मसवासी, संवाददाता। चौकी क्षेत्र में गांव मझरा खुशहालपुर में दरगाह के निकट स्थित एक प्राचीन बरगद के पेड़ की शाखाएं काटे जाने का मामला सामने आया है। वन विभाग के दरोगा कुलवीर सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन दरोगा कुलवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार अक्टूबर को ग्रामीणों से सूचना मिलने पर वह ग्राम मझरा खुशहालपुर पहुंचे। वहां उन्होंने दरगाह के निकट खड़े एक प्राचीन बरगद के वृक्ष को क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया। मौके पर जांच में सामने आया कि उक्त वृक्ष की शाखा काटी गई थी। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वन विभाग के दरोगा कुलवीर सिंह की तहरीर पर नगर के वार्ड संख्या-13 निवासी इकराम, फय्यूम, रहीस, भूरा व वार्ड संख्या-7 निवासी नदीम के साथ ही ग्राम मानपुर उत्तरी न...