अमरोहा, अगस्त 1 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपलौती खुर्द में गंगा तटबंध किनारे स्थित पांच पीर दरगाह के दान पात्र से गुरुवार रात चोरों ने नकदी व सामान चोरी कर लिया। मजार की देखभाल करने वाले मुनाजिर पुत्र हफीज ने बताया कि गुरुवार को खासी संख्या में जायरीन मजार पर चढ़ावा चढ़ाने आए थे। शुक्रवार सुबह मजार पर पहुंचे तो दो दीवार घड़ी, दान पात्र से 1200 रुपये गायब थे। पता लगता ही लोगों में रोष फैल गया। माना जा रहा है कि स्थानीय किसी चोर ने चोरी की है। पुलिस को सूचना दी गई है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...