मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- बघरा स्थित दरगाह ए आलिया बाबुल हवाईज का चुनाव शांति पूर्ण हुआ। चुनाव में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष सरताज हुसैन, उपाध्यक्ष हाजी ज़फर अब्बास, महासचिव आस मोहम्मद, सयुंक्त सचिव रिज़वान जाफर, खजाँची हाजी अकबर अब्बास, प्रचार सचिव डॉक्टर हसन मेंहदी, लेखा परीक्षक मोहम्मद हाशिम को बनाया गया। जीशान अली ने बताया कि हाजी ज़हीर हसन, नासिर हुसैन, हाजी निसार हुसैन, हाजी मोहम्मद अब्बास, रईस हैदर, हसन रज़ा प्रधान, मास्टर हैदर अली, मोहम्मद रज़ा प्रधान, इमरान अली, विलादत अली, क़मर अब्बास आदि कार्यकारी सदस्य बनाए गए। दरगाह के कुछ जरनल मेंबर दिल्ली से चुनाव मे हिस्सा लेने के लिए आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...