रुडकी, सितम्बर 9 -- मंगलवार को दरगाह ईमाम साहब रोड स्थित लकी बाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकानदार ने झोपड़ी डालकर रह रहे बाबा पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाबा को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भेजा। बिजनौर निवासी रियासत बाबा लकी बाग क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि बाबा और एक दुकानदार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान दुकानदार ने बाबा पर नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे बाबा खून से लथपथ हो गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमा...