बिजनौर, मई 20 -- विश्व प्रसिद्ध दरगाह आलिया नजफ हिंद जोगीपुरा की सालाना मजलिसों में शरीकत करने वाले ज़ायरीनों लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।ज़ायरीनों की सुविधा के लिए करीब 3000 टेंट लेडिस के लिए मोबाइल टॉयलेट तथा पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। दरगाह परिसर के आसपास वाला क्षेत्र तंबुओं का शहर बन गया है। पुलिस प्रशासन ने भी जायइरीनों के बड़े वाहनों की व्यवस्था के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की है। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। दरगाह आलिया पर आने वाले शिया समुदाय के लोगों का मानना है। यहां आकर मौला अली के रोजे की जियारत करने से ईमान और रूह की ताजगी हो जाती है। यहां आकर गुनाहों से तौबा करने का अल्लाह ताला मौका देता है। सालाना मजलिसों का आयोजन 22 तारीख से 25 तारीख तक चलेगा। ज़ायरीनों की सुविधा के लिए दरगाह प्रशासक गुलरेज...