बरेली, सितम्बर 29 -- दरगाह आला हजरत के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को डीआईजी कार्यालय पहुंचकर बरेली बवाल मामले में अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान आला हजरत खानदान के मौलाना तौसीफ रजा खां, जमात रजा ए मुस्तफा के सलमान मियां समेत कई खानदान के लोग मौजूद रहे। मौलाना तौसीफ मियां और सलमान मियां ने शहर में अमन-ओ-आमान का पैगाम देते हुए सभी समुदायों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक सद्भाव ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर कर संवाद के माध्यम से समाधान निकाला जाए। प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी से कहा कि बेगुनाह लोगों पर कार्रवाई न हो। इस मौके पर शमीम अहमद, मेहंदी हसन, हाफिज इकराम, समरान खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...