रुद्रप्रयाग, जुलाई 4 -- उत्तराखंड में मॉनसून की बेरहम बारिश ने तबाही मचा रखी है। भूस्खलन से राज्य की कई सड़कें बंद हैं। चारधाम यात्रा भी ठप हो गई है, नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और स्थानीय लोग और सैलानी मुश्किलों में घिर गए हैं। अभी भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।सड़कों पर मलबे का ढेर, रुकी जिंदगी की रफ्तार राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को भारी बारिश के कारण 113 सड़कें बंद हो गईं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। चमोली जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 23 सड़कें मलबे से अटी पड़ी हैं। पिथौरागढ़ में 22 और अन्य जिलों में भी कई रास्ते बंद हैं। गढ़वाल मंडल में चारधाम यात्रा के रास्तों पर भी मलबा बार-बार रुकावट डाल रहा है। बुधवार रात कर्णप्रयाग के उमट्टा में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे म...