रुद्रप्रयाग, जून 28 -- उत्तराखंड के पहाड़ों पर प्रकृति का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। आसमान से बरसती बूंदें और दरकते पहाड़ों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया है। सिरोबगढ़ के पास मलबा गिरने से रास्ते बंद हो गए, जिसने तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों का सफर मुश्किल में डाल दिया। बारिश का यह कहर बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा को भी रोकने पर मजबूर कर रहा है।सिरोबगढ़ में मलबे का मंजर शनिवार को भारी बारिश ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को सिरोबगढ़ के पास पूरी तरह ठप कर दिया। पहाड़ों से गिरा मलबा सड़क पर आ गिरा, जिससे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा। प्रशासन ने तुरंत जेसीबी मशीनें लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया, ताकि जल्द से जल्द रास्ता खुल सके। लगातार हो रही बारि...