बोकारो, सितम्बर 1 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो के बारीग्राम स्थित अंबेडकर स्टेडियम में हाड़ी जाति विकास मंच के तत्वाधान में चल रहे चार दिवसीय 24वां दरकू हाड़ी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में फाइनल मैच में एसपी क्लब बारीग्राम ने स्व संजय हरि स्पोर्टिंग क्लब भागा धनबाद की टीम को ट्राई ब्रेकर में 4-3 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीम में गोल रहित रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके एरिया के एसओ माइनिंग केएस गेवाल तथा बोकारो कोलियरी के पीओ एनके सिंह एवं अन्य अतिथियों ने ट्राफी तथा क्रमश: 55 व 35 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कमेटी की ओर से सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को भी 5-5 हजार र...