भभुआ, जून 30 -- वीडियो वायरल होने पर बीपीआरओ ने पंचायत सचिव से किया जवाबतलब संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारी को लिखेंगी पत्र (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सबार पंचायत के बहेरी गांव में पंचायत मद से पिछले सप्ताह छठ घाट का निर्माण करवाया गया। लेकिन, निर्माण होने के चंद दिनों बाद ही घाट में दरारें दिखने लगी हैं। इससे ग्रामीण इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करने लगे हैं। इससे यह कहा जा रहा है कि छठ घाट का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं कराया गया और सरकारी संवेदक होकर भी इसकी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। यही कारण है कि चंद दिनों में छठ घाट में दरारें दिखने लगी है। निर्माण के दौरान इसकी गुणवत्ता की जांच की गई होती तो यह समस्या सामने नहीं आती। मिली जानकारी के अनुसार, बहेरी गांव के मां काली व महावीर मंदिर के बगल के ताल में पं...