जमुई, अगस्त 6 -- बरहट । निज संवाददाता प्रखंड के पांडो पंचायत के वार्ड संख्या 10 में संचालित उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय बहिरा पांडो के छात्र-छात्राएं आज भी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने स्कूल पहुंच रहे हैं। स्कूल का भवन बेहद जर्जर हो चुका है। चार दिन पूर्व हुई बारिश के दौरान स्कूल की छत से गिरे मलबे से एक छात्र घायल हो गया था। जिससे उसके हाथ में चोटें आईं। इसके बाद से बच्चे भय के साये में पढ़ाई कर रहे हैं। दरकती छतें, भीगी दीवारें और टपकता पानी - विद्यालय की छतों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं। दीवारें कमजोर हो चुकी हैं और बारिश के समय कमरे में पानी टपकने लगता है। प्लास्टर कई बार टूटकर गिर चुका है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। 400 नामांकित बच्चों में से प्रतिदिन औसतन 350-360 छात्र स्कूल आते हैं। शिक्षकों की संख्या 11 है, लेकिन कमरों की ...