रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- किच्छा, संवाददाता। बुधवार को दरऊ चौक पर एफसीआई के उप महाप्रबंधक की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। गनीतम रही कि कार में बैठे सवार बाल-बाल बच गए, हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चौक पर जाम लग गया। पुलिस ने कार और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया। बुधवार सायं देहरादून में तैनात एफसीआई के उप महाप्रबंधक प्रदीप सिंह अपने एक साथी के साथ खटीमा से देहरादून जा रहे थे। कार को चालक गजेन्द्र सिंह चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरऊ चौक पर कार चालक ने आगे जा रहे ट्रक को ओवर टेक किया। जिसके बाद ट्रक ने कार की बायीं तरफ पीछे के हिस्से में टक्कर मार दी। इस कारण कार घूमकर पूरी तरह ट्रक के सामने आ गई। ट्रक चालक के ब्रेक लेने के बावजूद ट्रक कई मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। गनीमत रही कि इस घटना में ...