लखनऊ, अगस्त 8 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्कूलों के विलय के सवाल पर कहा कि कमी कोष की नहीं सोच की है। जब-जब भाजपा सरकार स्कूल बंद करेगी, तब-तब 'पीडीए पाठशाला अपनी सकारात्मक और सार्थक भूमिका निभाएंगी, बच्चों की पढ़ाई के हक़ के लिए ढाल बन जाएगी। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, माना जाता है कि शिक्षा की आदर्श व्यवस्था में 20 छात्रों के लिए एक अध्यापक होना चाहिए। इसे 'टीचर-स्टूडेंट अनुपात के रूप में 1:20 भी कहा जाता है। उप्र की भाजपा सरकार चूँकि हर काम लाभ-हानि की कारोबारी मानसिकता से करती है इसीलिए वो पढ़ाई के मामले में भी यही कर रही है और बजट न होने का हवाला दे रही है। यदि भाजपाई मुख्यमंत्री आत्म प्रचार के खर्चे को ही कम कर दें तो बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे का पूरा इंतज़ाम हो जाएगा। हम फिर दोहराते हैं: हर ...