धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद जैन धर्मावलंबियों के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक पयुर्षण पर्व का समापन हुआ। मटकुरिया स्थित जैन मंदिर में क्षमा के साथ अनुष्ठान संपन्न हुआ। पूर्णिमा तिथि पर अंतिम दिन जैन धर्मावलंबियों ने विशेष पूजा, विधान, आराधना, तप और त्याग का स्मरण किया। साथ ही दस दिनों के संकल्प में हुई त्रुटियों के लिए क्षमाप्रार्थना की गई। इस वर्ष पंडित विवेक जैन शास्त्री धर्म ध्यान की प्रभावना के लिए सांगानेर, जयपुर, राजस्थान से पहुंचे थे। जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी से जुड़े संजय जैन ने बताया कि ये दस लक्षण आत्मा की शुद्धि और मोक्ष के मार्ग हैं। क्षमावणी के दिन जैन धर्म, खासकर दिगंबर अनुयायी, पर्युषण महापर्व के बाद सभी से क्षमा मांगते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पा जैन संजय जैन, मनोज जैन, प्रदीप जैन, बुलबुल जैन, अरविंद जैन, अ...