पिथौरागढ़, मार्च 8 -- दयासागर इण्टर कालेज में विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन हुआ। शनिवार को प्रबंधक डीसी लुईस ने विद्यार्थियों के बनाए गए मॉडलों की प्रशंसा की। प्रशासक आलोक लुईस ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान का दौर है और हर क्षेत्र में नई-नई टेक्नालॉजी आ गई है, इसका अनुसरण छात्र-छात्राओ को भी करना चाहिए। प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में अभिनव भट्ट ने पहला,नीरज पंवार ने दूसरा,गौरी धामी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में प्रिंस ऐरी को पहला,खुशी पंवार को दूसरा,कोमल व अदनान को तीसरा स्थान मिला। सीनियर वर्ग में प्रियांशी प्रथम,लक्ष्मी धामी द्वितीय व तनुजा व श्रियांशी तीसरे स्थान पर रही। इस दौरान प्रधानाचार्या निर्मला वल्दिया, प्राईमरी हेड नीतू लुईस, खीमराज जोशी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...